Jalore News: जिले में नगरीय निकाय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर वार्ड स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तरीय राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल 26 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने शहरी ओलम्पिक खेलों में अधिकाधिक खिलाड़ियों के पंजीयन के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित करने और खेल में कौशल विकसित कर जिले के अच्छे प्रदर्शन की बात कहते हुए खेल विभाग, शिक्षा विभाग और नगरीय निकायों के अधिकारियों से ओलम्पिक की तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.


साथ ही जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल विभाग द्वारा वेबसाइट rajolympic.rajasthan.gov.in पर खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया है तथा रजिस्ट्रेशन के लिए जनाधार अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि जिले में नगर परिषद और नगर पालिकाओं में रहने वाले इच्छुक खिलाड़ी 7 खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पंजीयन करवाने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी, 2023 तक रखी गई है.


उम्र की बाध्यता नहीं
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र स्टेडियम के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि खिलाड़ियों के पंजीयन के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है. शहरी ओलम्पिक खेल तीन चरणों में पूरे होंगे जिसमें जिला स्तर पर दो चरण होंगे. पहले चरण में वार्ड स्तर पर 26 से 31 जनवरी तक प्रतियोगिताएं होंगी और दूसरे चरण की प्रतियोगिता में वार्ड स्तर पर विजेता रही टीमें 13 से 16 फरवरी तक जिला स्तर पर खेलेंगी. जिला स्तर पर विजेता टीमें राज्य स्तर पर भाग लेंगी.


जिले के 135 वार्डों में होगी प्रतियोगिता
जिले में नगर परिषद जालोर और भीनमाल, सांचौर और रानीवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र है. जालोर नगर परिषद में 40, भीनमाल में 40, सांचौर में 35 व रानीवाड़ा में 20 वार्डों में शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन करवाया जाना है. खेल विभाग द्वारा वेबसाइट पर 7 खेलों के लिए पंजीयन प्रारम्भ पर कर दिया है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में राष्ट्रीय खेल हॉकी शामिल था. अब इसके स्थान पर राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक में राज्य खेल बास्केटबॉल को जोड़ा गया है. इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर की दौड़), फुटबॉल (केवल पुरूषों के लिए), खो-खो (केवल महिलाओ के लिए), टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी खेलों को शामिल किया गया है.


Reporter: Dungar Singh


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!