Jalore News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, राज्यसभा सांसद और जोधपुर संभाग के परिवर्तन संकल्प यात्रा के प्रभारी राजेंद्र गहलोत ने सांचौर में प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश को बीमारू हालात में ला देने का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेंद्र गहलोत ने भ्रष्टाचार बेरोजगारी और किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की आमजन में रोश है. जिसको लेकर भाजपा प्रदेश भर में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है, यह यात्रा रामदेवरा से शुरू होई थी जो जैसलमेर से चलकर बाड़मेर बालोतरा जालौर होते हुए सांचौर पहुंचीं है.


 जगह-जगह अपार सहयोग और समर्थन मिल रहा है. जगह-जगह किसानों और आमजन की समस्याएं सामने आ रही हैं. किसानों को बिजली नहीं मिल रही है. ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसान दुःखी हैं, जिसको लेकर किसानों में असंतोष है. 


बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि आपसी अंतर्कलह के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है. जगह-जगह परिवर्तन संकल्प यात्रा में लोग उमड़ रहे हैं. उसके चलते परिवर्तन यात्रा एक जनयात्रा बन गई है.


जनता राजस्थान में बदलाव चाहती है, जालौर सिरोही सांसद देव जी एम पटेल ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए किसानों के साथ वादाखिलाफी, बेरोजगारी, बिजली समस्या, जल जीवन मिशन में अनियमितता, भ्रष्टाचार, के संगीन आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें- Jaipur: फटा अंडरवियर तो निकला सोना, विदेश से छुपाकर ला रहा था 5.15 kg गोल्ड पेस्ट, जयपुर एयरपोर्ट पर DRI ने पकड़ा