Sanchore: 18 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध बरामद, सरकारी शिक्षक सहित दो गिरफ्तार
चितलवाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए NH 68 पर चारणीम की सरहद में गांधव की तरफ से आ रही क्रेटा गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 18 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध व 11 लाख 98 हजार रुपये नकद बरामद किया.
Sanchore: चितलवाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध व 11 लाख 98 हजार नकद बरामद कर एक सरकारी शिक्षक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा गाड़ी को जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार चितलवाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए NH 68 पर चारणीम की सरहद में गांधव की तरफ से आ रही क्रेटा गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 18 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध व 11 लाख 98 हजार रुपये नकद बरामद किया.
साथ ही तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा गाड़ी जब्त की है. आरोपी श्रवण कुमार बिश्नोई निवासी रतनपुरा व कैलाशचंद्र बिश्नोई निवासी सेवाड़ा को गिरफ्तार किया है. आरोपी कैलाशचंद्र सरकारी शिक्षक है.बरामद अफीम की कीमत 30 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल मामले की जांच सांचोर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह कर रहे है.
Reporter- Dungar Singh
खबरें और भी हैं...
Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी
Jaipur: बीजेपी ने ली प्रदेश सरकार पर चुटकी, प्रवक्ता बोले अंगद के पैर सी हो गयी स्थिति
यहां पैरों से कुचला जाता है रावण, शरीर पर उग जाते हैं ज्वारे, होता है मलयुद्ध
मोहन भागवत का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान बोले- किसी को छूट नहीं मिले