Sanchore: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार देर रात सांचौर पहुंचे, जहां पर भाजपा नेता दानाराम चौधरी और पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, इसके बाद माखुपुरा में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price: लगातार चौथे सस्‍ता हो गया सोना और चांदी, महंगा होने से पहले करें खरीदारी


इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में कांग्रेस ने 50 साल तक शासन किया है, लेकिन कोई बड़ा जनकल्याणकारी कार्य नहीं कर पाई. भारत में जमीनी और लोक कल्याण नीतियां थी वह कार्य अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ हैं.


भारत को पहली बार लोगों ने बदलते हुए देखा है. अनुच्छेद 370 और राम मंदिर का ऐसा मुद्दा था, जिसका पूरा भारत इंतजार कर रहा था की इसका समाधान कौन करेगा. यह सब भाजपा के कार्यकाल में हुआ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दो राज्यों में बची है, लेकिन 2024 में इन दोनों राज्यों से भी कांग्रेस मुक्त हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- बच्ची लेने गई थी कुछ सामान, तभी नाबालिग के साथ हुआ ये घिनौना कांड


इस दौरान जामाराम चौधरी, योगेश जोशी, सांवला राम देवासी, हरीश सीलू, हरिसिंह राव पुर, महेंद्र सिंह झाब, रावत सिंह दूठवा, महेंद्र चौधरी, हरीश चौधरी चंडीगढ़, गणपत पुरोहित पालड़ी, रमेश जाखड़, प्रकाशचंद्र छाजेड, हरिया देवासी, भगवाना राम माली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.