भीनमाल: क्षेत्र में खाद्य इकाई लगाने वालों के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत राजस्थान की विभिन्न कृषि मंडियों में शिविर अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत कृषि उपज मंडी भीनमाल में उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी की अध्यक्षता में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा. कृषि मंडी समिति सचिव पूरणसिंह जैतावत ने बताया कि मंडी समिति भीनमाल में 16 जून को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इस योजना के तहत खाद्य इकाई लगाने वालों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. हाथो-हाथ ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सबमिट होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिविर में योजना के जिला अधिकारी CA प्रवीण परिहार (भीनमाल) द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इस योजना में नई और पुरानी खाद्य इकाइयों को स्थापित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपए तक का अनुदान देंगे. योजना के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण सहायता का प्रावधान है. शिविर में सचिव सहित पीएमएफएमई योजना के स्टेट कार्डिनेटर महेंद्र चौधरी योजना के क्रियान्वयन की जानकारी देंगे. शिविर में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संग्रामरामजी देवासी, राजीविका के अधिकारी, विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजर और इस संबंध में तकनीकी व वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे. 


योजना का उद्देश्य खाद्य से संबंधित योजना में अनुदान प्रदान कर इकाइयों को बढ़ावा देना है. उल्लेखनीय है कि आटा मिल, दाल मिल, प्रोसेसिंग यूनिट, ग्रेडिंग क्लीनिंग यूनिट, अचार व पापड़ के उद्योग, दूध व खाद्य पदार्थों से संबंधित इकाइयों के लिए इस योजना में अनुदान दिया जाएगा.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें


Reporter- Dungar Singh