Bhinmal: जालोर के भीनमाल के निकटवर्ती दासपा गांव में रात को चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में घुसकर 60 हजार के मोबाइल और 16 हजार की नकदी चुराकर फरार हो गए. ऐसे में चोर भागने में कामयाब नहीं हो पाए और भीनमाल पुलिस ने कुछ ही देर में दबोच लिया, जबकी चोरों के तीन साथी चोरी का माल लेकर बाइक पर फरार हो गए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने मामले में उदयपुर के देवली निवासी पपिया राम गरासिया और महेता राम गरासिया को गिरफ्तार उनके कब्जे से दो मोबाइल और 2 चार्जर बरामद किए हैं. दरअसल दासपां गाव में चंपालाल जीनगर रात को 8 बजे मोबाइल की दुकान बंद करके पास में स्थित कोटड़ी में चला गया था. 


देर रात करीब एक बजे दुकान के ताले टूटने की आवाज सुनी तो अनहोनी का अंदेशा हुआ और दुकान पर आकर देखा तो बाइक सवार दुकान से सामान चोरी करते दिखे. दासपा में मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात में कुल 5 चोर शामिल थे.


इधर, पुलिस की सजगता से चोरी की घटना के महज 20 मिनट बाद में ही भीनमाल से पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद दो चोरों को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने मामले पकड़े गए चोरों से पूछताछ करके बाकी के चोरों को पकड़ने के प्रयास कर रही है.


Reporter- Dungar Singh


यह भी पढे़ंः हाथों की मेहंदी उतरने से पहले उजड़ा सुहाग, 8 बहनों ने खोया इकलौता भाई