सांचोर: देवड़ा से भूतेल जाने वाली सड़क पर अंडरब्रिज बना मुसीबत, हो सकता है बड़ा हादसा
देवड़ा से गुजरने वाली भारतमाला सड़क परियोजना में बने अंडरब्रिज बारिश के दौरान आफत बन गए हैं और इनमें बारिश का पानी भरने से आवागमन प्रभावित हो रहा है.
Sanchore: चितलवाना उपखंड के देवड़ा से गुजरने वाली भारतमाला सड़क परियोजना में बने अंडरब्रिज बारिश के दौरान आफत बन गए हैं. इनमें बारिश का पानी भरने से आवागमन प्रभावित हो रहा है. देवड़ा से भूतेल जाने वाली मुख्य डामरीकरण सड़क पर अंडरब्रिज जमीनी तल से नीचे होने के कारण बारिश के पानी का भराव हो रहा है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को पैदल चलने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- सांचोर: दलित छात्र की मौत के मामले में निजी स्कूल संघ ने निष्पक्ष जांच की मांग की, CM के नाम सौंपा ज्ञापन
वहीं दुपहिया वाहन फिसल कर गिर रहे हैं. समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों ने एक माह पहले NHAI के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों अधिकारियों को ज्ञापन दिया तब कंपनी के कार्मिकों और अधिकारियों ने पानी निकासी करके अंडरब्रिज को साफ किया था.
साथ ही अब अंडरब्रिज के दोनों तरफ 20 से 25 फीट गढ्ढा किया गया है. बारिश होने पर दोनों गढ्ढे भर जाने के बाद अंडरब्रिज पर पानी का भराव हो रहा है, ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन और सड़क जाम करने की चेतावनी दी है.
Reporter: Dungar Singh