राजस्थान से लगी भारत पाकिस्तान की सीमा पर गरजे जगुआर व तेजस लड़ाकू विमान, भारतीय वायुसेना का रिहर्सल, दुनिया ने देखा हिंदुस्तान का दम
vayushakti 2024 : सांचौर के राष्ट्रीय राजमार्ग 925A पर अगड़ावा-सेसावा में में बनी आपातकालीन हवाई पट्टी पर पाकिस्तान से महज 50 किलोमीटर दूर भारतीय वायुसेना की रिहर्सल के दौरान लड़ाकू विमान गरजे.
vayushakti 2024 : सांचौर के राष्ट्रीय राजमार्ग 925A पर अगड़ावा-सेसावा में में बनी आपातकालीन हवाई पट्टी पर पाकिस्तान से महज 50 किलोमीटर दूर भारतीय वायुसेना की रिहर्सल के दौरान लड़ाकू विमान गरजे.
लड़ाकू विमान तेज रफ्तार से हवा को चीरते हुए बढ़ रहे थे. भारतीय वायु सेना की शान सुखोई-30,जगुआर व तेजस ने अपना जौहर दिखाया. वायुसेना ने सुबह 10 बजे तेजस लड़ाकू विमान की लैंडिंग कराई. इसके बाद फाइटर जेट जगुआर,सुखोई-30,एंटोनोव AN-32,C295 जैसे ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने लैंडिंग की. C295 से एयर स्ट्रिप पर वायु सेना ने गरुड़ कमांडो भी उतरे और युद्ध के दौरान दुश्मन से लड़ने की प्रैक्टिस की.
जिस समय आपतकालीन हवाई पट्टी पर C295 ने लैंडिंग की और उसमें से गरुड़ कमांडो उतरे और युद्ध के दौरान दुश्मन से लड़ने की प्रैक्टिस कर रहे थे तभी अचानक हवाई पट्टी पर बैल आ गया. गनीमत रही कि अगर यह कुछ ही सेकंड पहले आता तो बड़ा हादसा हो सकता था।बैल आते ही सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई.
भारतीय वायुसेना के कार्यक्रम को लेकर जिले का पूरा प्रशासन सक्रिय रहा. जहां जिला कलेक्टर से लेकर एसपी सहित एसडीएम व जिला स्तर के सभी अधिकारी मुस्तैद रहे. वहीं NH 925A से यातायात को भी सुबह से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्ट रखा.
वायुसेना की ओर से किये गए रिहर्सल के दौरान आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, फिर भी क्रेज इस कदर था कि कड़ी धूप में भी हजारों ग्रामीण यह ऐतिहासिक नजारा देखने पहुंच गए. हवाई पट्टी के पास पेड़ों की शरण लेकर लोग इसका लुत्फ उठा रहे थे.