Jalore: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन विभाग की टीम द्वारा अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 18 से 20 सिबंतर तक जालोर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों, पुरातात्विक महत्व की संरक्षित इमारतों, किलों, प्राचीन छतरियां और दरवाजें, धार्मिक पर्यटन स्थलां, ग्रेनाइट उद्योग, प्राकृतिक स्थलों, हस्तशिल्प, हथकरघा उद्योग, जालोर की ग्रामीण जनजीवन एवं लोक संस्कृति इत्यादि की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की गई.


यह भी पढ़ें- भीनमाल: सो रहे लोगों पर आधी रात में प्राणघातक हमला, 6-7 लोग हुए गंभीर घायल


पर्यटन विभाग जयपुर की टीम में चंदन शर्मा, मनोज कुमार, राकेश कुमार सैन और सुरेन्द्र सिंह द्वारा 18 से 20 सिबंतर तक जिले में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सिरे मंदिर, तोपखाना, जहाज मंदिर माण्डवला, भाद्राजून की छतरियां, जालोर दुर्ग, सुन्देलाव तालाब, लेटा का खेसला उद्योग, कैलाश धाम बिशनगढ़, हनुमान मंदिर कानीवाड़ा, कलेक्ट्रेट परिसर जालोर, ग्रेनाइट उद्योग, भाण्डवपुर जैन तीर्थ, 72 जिनालय भीनमाल, महाकवि माघ एवं ब्रह्मगुप्त पैनोरमा, क्षेमंकरी माता मंदिर भीनमाल, जाकोब तालाब भीनमाल, जैन कीर्ति स्तंभ भीनमाल, वराहमंदिर भीनमाल, कोटकास्तां दुर्ग, भीनमाल का जूती उद्योग, आपेश्वर महादेव मंदिर रामसीन, सुन्धा माता मंदिर और रोप-वे, खोडेश्वर महादेव मंदिर, जावीया के प्राकृतिक स्थलों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की गई.


जिला कलक्टर निशांत जैन ने दी यह जानकारी
जिले के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा फोटो और वीडियो शूट करवाये गये हैं. इससे जिले की संस्कृति, विरासत एवं नवीन संभावनाओं से युक्त पर्यटन स्थलों की पहचान में मदद मिलेगी. जिला कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि पर्यटन विभाग की इस पहल से जिले में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेगी. साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.


Reporter- Dungar Singh


जालोर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.