ACB की टीम ने भवानीमंडी थाने के घूसखोर एएसआई को 5 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Bag News: झालावाड़ एसीबी टीम ने शुक्रवार को भवानीमंडी थाने के एएसआई को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई ने यह रिश्वत राशि थाने में दर्ज प्रकरण पर एफआर लगाने की एवज में मांगी थी.
Bag, Jhalawar: झालावाड़ एसीबी टीम ने शुक्रवार को भवानीमंडी थाने के घूसखोर एएसआई को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. आरोपी एएसआई ने यह रिश्वत राशि थाने में दर्ज प्रकरण पर एफआर लगाने की एवज में मांगी थी.
यह भी पढ़ें- जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भालू झूमरी ने दिया बच्चे को जन्म, उमड़े पर्यटक
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के एएसपी भवानीशंकर मीणा ने बताया कि भवानीमंडी थाना क्षेत्र के कुंडीखेड़ा निवासी बसंतीलाल गुर्जर के खिलाफ किसी मामले को लेकर भवानीमंडी थाने में एक प्रकरण दर्ज था. जिस पर एफआर लगाने की एवज में थाने के एएसआई रघुराज सिंह द्वारा 15 हजार रुपए राशि की मांग की गई थी. 5 हजार रुपए राशि परिवादी बसंतीलाल द्वारा पूर्व में दे दी गई, लेकिन शेष 10 हजार रुपए राशि के लिए एएसआई रघुराज सिंह परिवादी को परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार के द्वारा झालावाड़ एसीबी टीम को दी गई.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय बजरंग दल की मांग- श्रद्धा मर्डर जैसे मामलों और लव जिहाद के खिलाफ बने कानून
एसीबी टीम द्वारा परिवादी के हाथों 2 हजार रुपए रिश्वत राशि रघुराज सिंह को देककर शिकायत का सत्यापन कराया गया. जिसके बाद शेष राशि का 5 हजार रुपए में निस्तारण करने के लिए आरोपी एएसआई रघुराज सिंह द्वारा परिवादी को भवानीमंडी थाने में बुलाया गया. जहां परिवादी ने पहुंचकर 5 हजार रुपए रिश्वत राशि रिश्वतखोर एएसआई रघुराज सिंह को दी. एएसआई ने राशि को जैसे ही अपनी वर्दी की जेब में रखा, मौजूद एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. झालावाड़ एसीबी टीम द्वारा एएसपी भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में भवानीमंडी थाना परिसर में ही कार्रवाई जारी है.
Reporter- Mahesh Parihar
यह भी पढ़ें- कॉलेज में कार्यालय आवंटित ना होने पर छात्राओं ने प्रिंसिपल ऑफिस में जड़ दिया ताला