झालावाड़: जिले की पगारिया थाना क्षेत्र के आवर के एक सरकारी विद्यालय में बच्चों के पोषाहार के लिए रखे हुए गेहूं के कट्टों को चुरा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आवर के प्राचार्य ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में लिखा गया कि  विद्यालय में मध्यावधि अवकाश के दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा के द्वारा विद्यालय में लगी खिड़की के तारों को तोड़कर  विद्यालय में बच्चों के पोषाहार के लिए रखा गेहूं चुरा कर ले गए हैं. इसकी जानकारी उन्हें तब लगी जब विद्यालय का मध्यावधि अवकाश समाप्त हुआ और वह पुनः विद्यालय पहुंचे, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र के ही दो आरोपियों परवेज एवं बबलू को गिरफ्तार कर लिया.  इसके साथ ही आरोपियों के पास से विद्यालय में बच्चों के पोषाहार के लिए रखे गए गेहूं के 10 कट्टों को भी बरामद कर लिया गया है.