Dag: झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में आज सहायक निदेशक कृषि विस्तार भवानी मंडी की टीम ने एक फर्टिलाइजर गोदाम में छापेमारी की और मौके से बड़ी मात्रा में बरामद खाद कट्टों को जप्त कर सीज किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- डग मेंआबकारी और पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 119 लीटर देशी शराब की बरामद


कृषि विस्तार सहायक निदेशक ने बताया कि क्षेत्र के किसानों द्वारा लंबे समय से खाद व्यापारी द्वारा नकली खाद बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर कृषि विभाग की टीम ने आज कार्यवाही की है.


झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे के बिलावली रोड स्थित एक खाद के गोदाम पर सहायक निदेशक कृषि विस्तार राजेश विजय ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और गोदाम में भरे खाद कट्टो की जांच की.


जांच के दौरान खाद कट्टो पर कंटेंट कंपोजीशन की भी जानकारी उपलब्ध नहीं होना पाया गया और खाद भी मिलावटी होने का अंदेशा मिला. मौके से बायो पोटाश की भी बोतले बरामद हुई है. जिस पर कृषि विभाग की टीम ने खाद और बायो पोटाश के सैंपल लेकर फर्टिलाइजर टेस्टिंग लैब में जांच हेतु भिजवा दिए हैं और गोदाम में भरे खाद कट्टों को जप्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है.


मीडिया को जानकारी देते हुए कृषि विस्तार सहायक निदेशक भवानी मंडी राजेश विजय ने बताया कि क्षेत्र के किसानों द्वारा शिकायत मिली थी कि चोमहला कस्बे में मध्य प्रदेश के आलोट निवासी व्यापारी शंकर पुरी द्वारा खाद विक्रय का काम किया जाता है, मगर इसके द्वारा बेची जा रही खाद नकली है. शिकायत के बाद आज कृषि विभाग टीम ने मौके पर छापेमारी की है और गोदाम को सीज कर खाद खाद के सैंपल जांच के लिए भिजवा दिए हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. 


Reporter: Mahesh Parihar