Jhalawar: झालावाड जिले के डग क्षेत्र मे संयुक्त पुलिस टीम ने हथकढ़ शराब के खिलाफ  बड़ी कार्रवाई की . पुलिस ने करीब 3500 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर नष्ट की. शराब के साथ पुलिस  ने मौके से बरामद अवैध शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए है. इस दौरान कार्रवाई में डीएसटी टीम सहित 6 थानों की पुलिस मौजूद थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-फीस रिफंड करने में देरी, आरटीयू पर 11 हजार का हर्जाना


 इस कार्रवाई को लेकर गंगधार डीएसपी प्रेमकुमार ने बताया कि, क्षेत्र के माधवी डेम के समीप सुजानपुर कंजर डेरों में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए दबिश दी गई. इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब तथा उसे बनाने के उपकरण सहित 3500 लीटर शराब जब्त कर नष्ट की. लेकिन इस कार्रवाई की सूचना मिलने पर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए, जिसकी  फिलहाल पुलिस तलाश में पुलिस जुटी है.


गौरतलब है कि, एसपी मोनिका सेन  के जरिए  जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में झालावाड़ एएसपी प्रकाश शर्मा सहित 3 डीएसपी एवं 6 थानों की पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब जब्त की गई. जानकारी के लिए आपको बता दें कि, गंगधार उपखण्ड क्षेत्र में जरायमपेशा कंजर समुदाय के लोग अवैध रूप से हथकढ़ शराब के कारोबार में लिप्त है, जिन पर कई बार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ये गोरखघंधा बदस्तूर जारी है.


Reporter:MAHESH PARIHAR


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें