झालावाड़: कोटा जिले के ढ़ाबादेह इलाके में शुक्रवार को सुबह इंदौर से कोटा जा रही एक निजी यात्री बस का टॉयर फटने के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गई, बस में सवार यात्रियों ने बताया कि नवरंग ट्रेवल्स की है. यह निजी यात्री बस इंदौर से कोटा जा रही थी, इसी दौरान कोटा जिले के ढाबादेह इलाके में अचानक से बस का टॉयर फट गया, जिससे बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आई हैं,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हादसे में घायल करीब आधा दर्जन घायलों को मोड़क में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है, सारे मामले में बस में सवार लोगों ने बताया कि सुबह का वक्त होने के चलते कई यात्री सोए हुए थे, ऐसे में अचानक से दुर्घटना कैसे हुई? उन्हें इसका पता ही नहीं चला, फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उनका उपचार किया जा रहा है.


Reporter- Tribhuvan Ranga


ये भी पढ़ें- Weather Update: इस तारीख तक राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल, जानिए कब से मिलेगी राहत


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें