Jhalawara news: झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे में देर शाम एक कार चालक की लापरवाही के चलते पूरा परिवार हादसे का शिकार हो जाता. घटना उस समय हुई, जब भवानीमंडी के कालवा रेलवे फाटक संख्या 64 पर मालगाड़ी गुजरने का समय होने के कारण फाटक बंद था. इस दौरान चालक कार में चाबी छोड़कर नीचे उतर गया.


बच्चे ने कार में लगी चाबी से कार को किया स्टार्ट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जैसे ही वह वापस आकर बैठा. उसी दौरान कार में बैठे 7 वर्षीय एक बच्चे ने कार में लगी चाबी से कार को स्टार्ट कर दिया. कार गियर में होने से रेलवे फाटक को तोड़ती हुई डाउन ट्रैक पर जा पहुंची. उस दौरान अप ट्रेक पर से मालगाड़ी गुजर रही थी. हालांकि चालक तूफान ने डाउन ट्रैक पर कार के पहुंचते ही ब्रेक लगा दिए, अन्यथा मालगाड़ी से टकराकर पूरा परिवार ही हादसे का शिकार हो जाता.


  आधे घंटे तक जाम की स्थिति 


हादसे के दौरान कार का अगला हिस्सा, शीशा और रेलवे फाटक भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के कारण करीब आधे घंटे से अधिक रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति बनी रही. जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक के दोनों और इमरजेंसी फाटक लगाकर ट्रैफिक को क्लियर करवाया.


 पुलिस ने कि कार्रवाई 


स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर रेलवे पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और चालक तूफान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. 
गौरतलब है कि कार मलिक तूफान पालियाखेड़ी का निवासी है, जो अपनी पत्नी वह दो नातिनो के साथ भैसोदामंडी गांव की ओर जा रहा था. इस दौरान कालवा रेलवे फाटक बंद होने के दौरान वह कार से नीचे उतर गया, लेकिन चाबी को कार में ही लगा छोड़ दिया. ऐसे में चालक की जरा सी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी. 


यह भी पढ़ें:ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत में,चालक की मौके पर हुई मौत, 2 घायल