कलेक्टर ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई, मौके पर ही कई प्रकरणों का हुआ समाधान
आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए आयोजित की जाने वाली उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई झालावाड़ जिले के झालरापाटन पंचायत समिति परिसर में कलेक्टर डॉ.भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश करावन भी शामिल हुए.
JHALAWAR: आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए आयोजित की जाने वाली उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई झालावाड़ जिले के झालरापाटन पंचायत समिति परिसर में कलेक्टर डॉ.भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश करावन भी शामिल हुए. इस दौरान जनसुनवाई में करीब 3 दर्जन से अधिक प्रकरण सामने आए. इनमें से कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण हुआ तो कई के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
उपखंड स्तरीय इस जनसुनवाई मे झालावाड़ उपखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, इस दौरान जनसुनवाई मे पहुंचे राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश करावन ने कहा कि सरकार ने आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए तीन स्तरीय जनसुनवाई का पैटर्न लागू किया है, लेकिन कहीं ना कहीं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आम जनता के काम नहीं हो पा रहे, जिसके चलते आम नागरिकों को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है,
इसी के चलते सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं की आम जन तक पहुंच और समस्याओं के निराकरण के लिए जनप्रतिनिधियों को राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति में नियुक्त किया है, जिससे जमीनी स्तर तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचे और आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही उचित प्लेटफार्म पर निराकरण हो सके.
Reporter- Mahesh Parihar