रंगीन बल्ब चोर की खाकी ने उतारी रंगत, झालावाड़ पुलिस की गिरफ्त में
झालावाड़ जिले के सुनेल थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि कांदलखेड़ी निवासी मदनलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसके कुँए पर सिंचाई की मोटर का स्टार्टर, ऑटो व रंगीन बल्ब चोर चुरा ले गए हैं.
Jhalawad : झालावाड़ जिले के सुनेल थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि कांदलखेड़ी निवासी मदनलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसके कुँए पर सिंचाई की मोटर का स्टार्टर, ऑटो व रंगीन बल्ब चोर चुरा ले गए हैं. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया.
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व डीएसपी पिड़ावा सुनील कुमार के सुपर विजन में सुनेल थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए सुनेल कस्बे के घाणा चौक निवासी आरोपी पवन को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से सिंचाई की मोटर का स्टार्टर,ऑटो व रंगीन बल्ब बरामद किया है. पुलिस आरोपी से गहनता से अनुसंधान कर रही है. जिससे अन्य चोरियों की वारदात के खुलासा होने की भी संभावना है.
खबर ये भी..
जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी डिटेन
सुनेल, झालावाड़ : झालावाड़ जिले के सुनेल में जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर में जानकारी देते हुए बताया है कि गत सोमवार को राजू उर्फ राजाराम पर कुछ लोगों ने प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाई थी. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा एवम पिड़ावा डीएसपी सुनील कुमार के सुपरविजन में सुनेल थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन, रामचंद्र व बबलू को गिरफ्तार किया है तथा एक बाल अपचारी को डिटेन किया है.
Reporter- Mahesh Parihar
ये भी पढ़े..
CM गहलोत से आश्वासन के बाद गुजरात से लौटे राजस्थान के बेरोजगार, अब जयपुर में क्या होगा फैसला