डग: बजरी खनन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और बजरी स्टाफ जब्त, SDM ने की कार्रवाई
ट्रैक्टर ट्रॉलियों समेत बजरी छानने के उपकरण भी जब्त किए, इस दौरान कार्यवाही की भनक लगने पर बजरी माफिया जेसीबी मशीन और अन्य ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गए.
Dag: झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में नदी किनारे पर अवैध बजरी खनन जोरों पर है, इसी को लेकर आज गंगधार एसडीएम ने मुख्य मार्ग से 2 किलोमीटर अंदर जंगल में नदी किनारे पहुंचकर अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में 4 अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया.
ट्रैक्टर ट्रॉलियों समेत बजरी छानने के उपकरण भी जब्त किए, इस दौरान कार्यवाही की भनक लगने पर बजरी माफिया जेसीबी मशीन और अन्य ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- आज से इतने रुपये सस्ता हो गया कॉमर्शियल सिलेंडर, नए दाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
मामले में जानकारी देते हुए गंगधार एसडीएम रामावतार मीणा ने बताया कि गंगधार क्षेत्र में अवैध बजरी खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी और धड़ले से ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से अवैध बजरी का दोहन किया जा रहा था, इस पर गंगधार उपखंड अधिकारी रामअवतार मीणा ने अवैध बजरी माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए 4 ट्रॉली सहित भारी मात्रा में अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया और खनिज विभाग को मामले की सूचना दी.
एसडीएम की इस कार्यवाही के दौरान बजरी माफियाओ में हड़कंप मच गया और वे मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए. अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने गए एसडीएम ने जब मौके पर नदी की हालत को देखा तो खनन माफियाओ ने नदी के दोनों किनारों को खनन कर स्वरूप ही बिगाड़ दिया जबकि तीन विभागों को अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी है, ऐसे मे अब जिम्मेदारों की कार्यवाही नहीं करने पर सवाल उठ रहे हैं.
Reporter- Mahesh Parihar
झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढे़ं- महरीन काजी की सहेलियों ने लूट लिया उनके फैंस का दिल, बोले- ऑरेंज सूट वाली बड़ी क्यूट है