Eid ul-fitr 2024: झालावाड़ जिले भर में आज ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा. जिले के सभी कस्बों में आज मुस्लिम भाई सुबह ईदगाहो पर पहुंचे और नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद उल फितर की बधाई दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर झालावाड़ शहर के ईदगाह परिसर में भी शहर काजी अब्दुल रहमान की सरपरस्ती में मौलाना अब्दुल मन्नान द्वारा ईद की नमाज अदा करवाई गई और मुल्क में चैन और अमन की दुआएं मांगी गई. इस दौरान राजपरिवार द्वारा शहर काजी की दस्तारबंदी भी करवाई गई.


नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद उल फितर की बधाई दी. इस दौरान एएसपी चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी हर्षराज सिंह और सीआई चंद्रज्योति भी मौजूद रही.

ईदगाह के बाहर मौजूद सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी और त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की.

उधर झालावाड़ जिले के बकानी, गंगधार, चौमहला, अकलेरा, खानपुर सहित सभी कस्बों में भी मुस्लिम भाइयों द्वारा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां दी जा रही है और बच्चों को मिठाई, चॉकलेट और ईदी बांट रहे.

इससे पूर्व कल देर शाम झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर और जिला कलेक्टर अजय सिंह सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के विभिन्न थाना परिसरों में सीएलजी बैठक लेकर आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की आमजन से अपील की गई.