डग में बस स्टैंड के पास दुकान में लगी आग, लाखों के मोबाइल और नकदी हुई खाक
झालावाड़ के डग में बस स्टैंड के पास दुकान में आग लग गई. जिसमें लाखों रूपये के मोबाइल और नकदी जलकर खाक हो गई.
Jhalawad: झालावाड़ जिले के डग कस्बे के नए बस स्टैंड इलाके मे देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे दुकान में रखे महंगे स्मार्टफोन सहित नकदी जलकर राख हो गई. सूचना मिलने पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे जिन्होंने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी की नली भी कई जगह से लीकेज होने के चलते नाकाफी साबित हुई. जिससे ग्रामीणों में इस व्यवस्था को लेकर काफी रोष देखा गया.
जानकारी के अनुसार कस्बे के नए बस स्टैण्ड पर देर रात एक मोबाईल पॉइंट की दुकान पर अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे दुकान मे रखे लाखों रुपए के स्मार्टफोन मोबाइल सहित लगभग 50 से 60 हजार रुपये की नगदी जलकर राख हो गई. इस मामले मे मोबाईल व्यापारी राहुल पोरवाल ने बताया कि वो रात मे दुकान बंद कर घर गए थे.
इसके बाद देर रात सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है. जब मौके पर जाकर देखा तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. बाद में सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और डग पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. ग्रामीणों के अनुसार फायरब्रिगेड की नली ही 3 जगह से लिकेज होने से नली में प्रेशर ही नहीं था. जो नाकाफी साबित हुई, बाद में ग्रामीणों ने जेसीबी से दुकान का शटर उठाया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रारंभिक रूप से आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
Reporter- Mahesh Parihaar
अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा