Jhalawar: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे पांच दिवसीय झालावाड़ दौरे पर है. अपने दौरे के दूसरे दिन वसुंधरा राजे आज खानपुर विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा कर रही है. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक नरेंद्र नागर, जिलाध्यक्ष संजय जैन, श्रीकृष्ण पाटीदार सहित दर्जनों पदाधिकारी भी काफिले के साथ मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झालावाड़ डाक बंगले से खानपुर क्षेत्र के लिए निकली वसुंधरा राजे का मुंडेरी, मंडावर, बाघेर, मरायता, पनवाड़, सारोला और खानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया और राजे को फूल-मालाओं से लाद दिया. वहीं, राजे के सुरक्षाकर्मियों को भी इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित करने में मशक्कत करनी पड़ी. 


यह भी पढ़ेंः कोटा में 5 साल से बाप ही कर रहा था बेटी से रेप, मुंह में कपड़ा ठूंस करता दुष्कर्म


वसुंधरा राजेश समर्थकों के हुजूम के बावजूद गाड़ी से नीचे उतर कर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से मिली और उनके हाल जाने. गौरतलब तलब है कि वसुंधरा राजे के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है और जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए है. 


वसुंधरा राजे दिवंगत भाजपा नेताओं के शोकाकुल परिवार से मिलने भी उनके घर पहुंची और शोक संवेदना प्रकट की. वसुंधरा राजे कल मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेगी, जिसकी तैयारियों में क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया सहित सभी कार्यकर्ता जुटे हैं. 


Mahesh Parihar