Jhalawar: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गत बजट में की गई घोषणाओं के क्रम में प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को ''मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना'' तथा सप्ताह में दो दिन दूध पिलाने के लिए ''मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना'' का आज से शुभारंभ किया गया. ऐसे में झालावाड़ में भी जिला कलेक्टर भारती दीक्षित द्वारा आज न्यू ब्लॉक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में इन योजनाओं शुभारम्भ किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्कूली छात्र छात्राओं को निशुल्क पोशाके वितरित की और गर्म दूध पिलाकर छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने वाली दोनों योजनाओं की शुरुआत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में की गई घोषणाओं में शामिल बाल गोपाल योजना तथा मुख्यमंत्री निशुल्क पोशाक वितरण योजना का आज से झालावाड़ में भी शुभारंभ किया गया है. पोशाक वितरण योजना के तहत राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पोशाक के 2 सेट के लिए कपड़ा (फैब्रिक) दिया जाएगा. इसके साथ ही सिलाई के लिए प्रति छात्र 200 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.


इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत राज्य में ''मिड-डे मील '' कार्यक्रम से वर्तमान में लाभान्वित सभी राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों और विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध कराया जाएगा. दूध का वितरण प्रार्थना सभा के बाद सप्ताह में दो दिन किया जाएगा. योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के पोषण स्तर में सुधार लाना है. दूध वितरण के चलते बच्चों का विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति भी बढ़ेगी. इससे विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट प्रतिशत में भी कमी आएगी. बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत जिले में 1744 विद्यालयों के 1 लाख 61 हजार 235 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.


Reporter- Mahesh Parihar


 


यह भी पढे़ं- शादी समारोह में गई युवती को क्यों दिया एक लाख रुपए का चेक, जानकर दंग रह जाएंगे आप