Jhalawar: झालावाड़ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से बड़ी खबर सामने आ रही है, मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आज एक जवान रवि खटीक के अनुपस्थित रहने पर जब साथी जवान उसे देखने बेरक की और पहुंचे तो वह वहां फंदे से लटका हुआ मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना पर पीटीएस कर्मचारियों और साथी जवान मौके पर पहुंचे और जवान रवि खटीक को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल लाए. गंभीर हालत में झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचे जवान को ड्यूटी डॉक्टर ने बचाने के काफी प्रयास किए.लेकिन उसकी मौत हो गई.


 पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के आरआई लव कुमार तिवारी की मौजूदगी में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है. डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. 


हालांकि उसके साथी जवानों द्वारा बताया गया कि रवि पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. बहरहाल परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामले की जांच की जा रही.आत्महत्या के बढ़ते मामले समाज और देश के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं, आखिर लोग ऐसा कदम क्यों उठा लेते हैं.इसकी वजह क्या है?


ये भी पढ़ें- sriganganagar: अनूपगढ़ में नशा कारोबारियों पर पुलिस ने कसी नकैल, आरोपी गिरफ्तार, नाइजीरियन शख्स से जुड़े थे तार