Jhalawar News: बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, पिंडदान के लिए झालावाड़ से गया जा रहा था परिवार
Jhalawar News: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के जीटी रोड फोरलेन पर सुबह 5 बजे बस ड्राइवर को नींद आ जाने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई.
Jhalawar News: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के जीटी रोड फोरलेन पर सुबह 5 बजे बस ड्राइवर को नींद आ जाने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्रियों ने बताया कि वह एक ही परिवार के लगभग 44 सदस्य थे, जो कि झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा से पिंडदान के लिए गया जा रहे थे.
ड्राइवर को बस चलाते हुए आ गई नींद
तभी सुबह बस ड्राइवर को नींद आ जाने से यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस ट्रक में पीछे जाकर फंस गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. वहीं, शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने क्रेन को बुलाकर बस को ट्रक से बाहर निकाला.
एक ही परिवार के सदस्य हैं सभी मृतक
सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनकी पहचान बालू सिंह उम्र 61 वर्ष, नरेंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष व गोरधन सिंह उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई है, जबकि जालम सिंह, नम्मु कुंवर, फतेह सिंह, नारायण सिंह, ब्रजराज सिंह, नेपाल सिंह, राजेंद्र सिंह सहित कई महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने बस व ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है. घायलों ने बताया कि हम लोग शनिवार को अपने गांव से निकले थे और सोमवार को गया पहुंचने ही वाले थे कि तभी यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ेंः Jaipur: राजस्थान के गांवों में थमी विकास की रफ्तार! सरकार के पास फंसा पंचायतों...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!