Jhalawar, Gangadhar: झालावाड़ एसीबी टीम ने करेप्शन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के गंगधार क्षेत्र की रावनगुराड़ी ग्राम पंचायत में कार्यरत एएनएम संगीता राठौर को परिवादी आशा सहयोगिनी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एएनएम द्वारा यह राशि परिवादी से उसके द्वारा किए गए 5 माह के कार्यों की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने, रिकॉर्ड सही करने, क्लेम राशि का भुगतान करवाने की एवज में मांगी जा रही थी. वही एसीबी द्वारा फिलहाल आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएनएम संगीता राठौड़ के खिलाफ मिली थी शिकायत 


मामले में जानकारी देते हुए एसीबी झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि परिवादी आशा सहयोगिनी शकुंतला मेहर द्वारा रावण गुराडी में पदस्थ एएनएम संगीता राठौड़ के खिलाफ शिकायत दी गई थी, कि उनके द्वारा कार्यालय में 5 माह के किए गए कार्यों की उपस्थिति तथा रिकॉर्ड सही करने एवं क्लेम राशि के भुगतान करने की एवज में एएनएम संगीता राठौड़ द्वारा 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. जिसके बाद एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया.


ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार 


बाद में  परिवादी द्वारा संगीता राठौर को अपने पास 40 हजार रुपए ही होने की बात कही गई. जिस पर संगीता राठौर राजी हो गई. गुरुवार को एसीबी झालावाड़ टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए गंगधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावनगुराड़ी में कार्यरत एएनएम संगीता राठौर को 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीपी टीम अब आरोपी एनएमके आवास व कार्यालय के ठिकानों पर तलाशी कार्यवाही कर रही है. 


यह भी पढ़ें... 


राजस्थान के इस खिलाड़ी का वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ सिलेक्शन, T20 में दिखाएगा जलवा