Jhalawar: झालावाड़ जिला मुख्यालय पर भी आज अलसुबह से ही दुकानें नहीं खुली. इस दौरान एक और जहां हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की भी शहर की सड़कों पर चहलकदमी दिखी,तो वहीं, पुलिस विभाग द्वारा भी शहर के चौराहों पर जवानों की तैनाती रखी गई. झालावाड़ जिले के चौमहला,डग,भवानीमंडी,गंगधार,अकलेरा, बकानी सहित अन्य कस्बों में भी बंद का खासा असर दिखाई दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि गत दिनों गंगधार उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में मार्कशीट लेने पहुंची कक्षा 7 की नाबालिग छात्रा से सरकारी शिक्षक अजहरुद्दीन ने छेड़छाड़ की की थी.परिजनों के आरोप पर पुलिस ने पॉक्सो व धारा तीन में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी भी कर ली थी,लेकिन तब से ही यह मामला तूल पकड़ता जा रहा. वहीं, गंगधार इलाके में नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण का भी मामला उजागर हुआ था. 


इसी दरमियान पुलिस द्वारा हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया,तो वहीं, कुछ अन्य कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे. जिसके बाद से ही हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश था. बीते 3 दिनों से गंगधार तथा चोमहला कस्बा भी बंद चल रहा है और अब हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज झालावाड़ जिला बंद रखा गया. आगामी दिनों में संपूर्ण हाडोती बंद रख उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.


उधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस विभाग की पूरी तरह लाइट है और सभी संवेदनशील इलाकों तथा कस्बों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें- मुंबई दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, एक पल की झपकी पड़ गई भारी, 5 लोग ट्रॉमा सेंटर में भर्ती