Jhalawar: DM ने जिला अस्पताल सहित कई जगहों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
Jhalawar news: झालावाड़ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शनिवार को मेडिकल काॅलेज, और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलक्टर ने मेडिकल काॅलेज स्थित लेक्चर थियेटर, गल्र्स एवं बाॅयज हाॅस्टल, लाईब्रेरी सहित सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण किया.
Jhalawar news: झालावाड़ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शनिवार को मेडिकल काॅलेज, और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलक्टर ने मेडिकल काॅलेज स्थित लेक्चर थियेटर, गल्र्स एवं बाॅयज हाॅस्टल, लाईब्रेरी सहित सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण किया. इसके बाद जनाना अस्पताल में ओपीडी वार्ड, एनआईसीयू, कुपोषण उपचार केन्द्र, शिशु जनरल वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों एवं महिलाओं तथा उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए.
परिजनों से कुशलक्षेम पूछा
बाद में जिला कलक्टर ने एसआरजी चिकित्सालय में डायलेसिस यूनिट, सीटी स्केन सेन्टर सहित पुरूष व महिला जनरल वाॅर्ड, सर्जीकल वाॅर्ड, आईसीयू,आउटडोर और इमरजेन्सी वाॅर्ड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए भविष्य में नियमित रूप से सम्पूर्ण चिकित्सालय परिसर एवं वार्डों में व्यापक सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से कुशलक्षेम भी पूछी.
अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण
बाद में जिला कलक्टर ने शनिवार को नगर परिषद् झालावाड़ द्वारा झालावाड़ शहर में संचालित रैन बसेरों तथा अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया और नगर परिषद् आयुक्त को रैन बसेरों में व्यापक सफाई व्यवस्था रखने एवं अधिक से अधिक लोगों को रैन बसेरों में ठहरने हेतु सुविधा देने के निर्देश दिए. इस दौरान एडीएम नरेश मालव, एसडीएम संतोष कुमार मीणा, नगर परिषद् आयुक्त अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
आपको बता दे कि राजस्थान के झालावाड़ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शनिवार को लगातार शहेर में निरीक्षण किया. रैन बसेरों तथा अन्नपूर्णा रसोई के साथ- साथ कलेक्टर ने मेडिकल काॅलेज, और जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया.