Jhalawar news: झालावाड़ जिले से सीमावर्ती मध्यप्रदेश के कई जिलों की सीमाएं सटी हुई है, ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव तथा आपराधिक गतिविधियों तथा प्रशासनिक कार्यों के आदान-प्रदान हेतु आज बॉर्डर कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे के एक निजी रिसोर्ट में किया गया. किया गया जिसमें झालावाड़ जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित सीमावर्ती मध्यप्रदेश के राजगढ़, गुना तथा सागर जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस दौरान झालावाड़ जिले से प्रतिनिधित्व जिला कलेक्टर आलोक रंजन तथा पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर द्वारा किया गया. तो वही सीमावर्ती मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से जिला कलेक्टर हर्षित दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक विजेंद्र सिंह, संयुक्त जिला कलेक्टर गुना मध्यप्रदेश श्री आरबी संस्कार, ब्यावरा एमपी के एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, अकलेरा झालावाड़ से डीएसपी केलाश जाट, मनोहरथाना झालावाड़ से डीएसपी हेमंत कुमार, राजगढ़ मध्यप्रदेश से एसडीओपी दिनेश कुमार, एसडीओपी चाचौड़ा दिव्या सिंह राजावत सहित झालावाड़ जिले के सीमावर्ती अकलेरा घाटोली भालता जावर तथा मनोहरथाना के थानाधिकारी गण भी मौजूद रहे. 


ये भी पढ़े- प्रदेश में कब दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने दिया सटीक जवाब


बॉर्डर कोआर्डिनेशन मीटिंग के दौरान झालावाड़ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूचनाओं के आदान-प्रदान, वांछित अपराधियों मादक पदार्थ तस्करों तथा कानून व्यवस्थाओ को लेकर बॉर्डर इलाकों में निगरानी और आपसी सामंजस्य को लेकर चर्चा और जानकारियां साझा की गई. इस मीटिंग के जरिए ये तय किया गया कि आने वाले  विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधिया न हो तथा प्रशासनिक कार्यों का आदान प्रदान होता रहें.