Jhalawar: अफीम तस्करों के खिलाफ डग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो अफीम सहित दो तस्कर गिरफ्तार
झालावाड़ जिले के डग थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ अफीम सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Jhalawar news: झालावाड़ जिले के डग थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ अफीम सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार, एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, दो मोबाइल और 37 हजार रुपए नकद राशि भी बरामद की है. मामले की जानकारी देते हुए डग थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि एसपी रिचा तोमर के निर्देशन पर जिले भर में मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
डीएसपी प्रेम कुमार चौधरी के सुपरविजन में डग थानाधिकारी अमरलाल जोगी द्वारा टीम गठित कर डग कस्बे के समीप घाटी रोड पर नाकेबंदी की गई थी, उसी दौरान एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार आती नजर आई, जिसे संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली, तो कार में एक थैली में छुपा कर रखी 4 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई. जिसे पुलिस ने जप्त कर कार सवार आरोपियों राकेश महाजन और रमेश लाल दर्जी निवासी छान को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur: रणथंभौर के खूंखार टाईगर की विदाई, तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की स्विफ्ट कार, आरोपियों के दो मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा और 37 हजार रुपए नकद राशि भी बरामद की है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह मादक पदार्थ अफीम सीमावर्ती मध्यप्रदेश से लाना बताया है. मामले की जांच अब गंगधार थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी को दी गई है. आगे अनुसंधान में पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Karauli news: 4 फरार लूटेरों पर पुलिस का शिकंजा, शहर से बाहर भागने की थी प्लानिंग