Jhalawar News: हत्या या हादसा! कोटा स्टोन फैक्ट्री के पानी टैंक में मिला मजदूर का शव
झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित कोटा स्टोन फैक्ट्री के पानी के टैंक में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
Rajasthan News: झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित कोटा स्टोन फैक्ट्री के पानी के टैंक में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इसके बाद युवक को पानी के टैंक से बाहर निकाल कर सेटेलाइट अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और हादसे की जानकारी ली. इस दौरान मृतक के परिजनों हत्या की आशंका जताई.
परिजनों ने जताई रामकिशन के हत्या की आशंका
मामले में जानकारी देते हुए झालरापाटन थाना एएसआई प्रभुलाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फैक्ट्री के टैंक में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है, जिसे झालरापाटन सेटेलाइट अस्पताल लाया गया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची, जहां रामकिशन मेघवाल निवासी बंजारी थाना क्षेत्र सदर मृत हालत में था. उन्होंने बताया कि बाद में शव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों ने रामकिशन के हत्या की आशंका जताई है. ऐसे में पुलिस संदिग्ध मौत मानते हुए मामले की तफ्तीश कर रही है.
फैक्ट्री पर पत्थर खाली करने गया था युवक
परिजनों के अनुसार, रामकिशन झालरापाटन में भानु राठौर की कोटा स्टोन फैक्ट्री पर काम करता था. सोमवार को वह क्रेन मशीन लेकर राजेश बैरवा की फैक्ट्री पर पत्थर खाली करने गया था, जहां से परिजनों को पता चला कि फैक्ट्री के पानी टैंक में रामकिशन का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. सूचना मिलने के बाद मृतक का छोटा भाई मौके पर पहुंचा और रामकिशन को टैंक से निकाल कर सेटेलाइट अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्टर- महेश परिहार
ये भी पढ़ें- विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आज होगा आगाज, 450 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग