Jhalawar: झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के कलमंडी खुर्द गांव के समीप जंगल में गत 4 जून को घर से बकरियां चराने निकले बुजुर्ग का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था. मृतक के दोनों हाथ व पैर भी बंधे हुए थे. पुलिस को मौके से कोई खास बड़े सबूत भी नहीं मिले थे, ऐसे में यह ब्लाइंड मर्डर झालावाड़ पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुसंधान में जुटी झालावाड़ पुलिस टीमों ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा किया और हत्या की वारदात में शामिल दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि बदमाशों द्वारा बुजुर्ग की हत्या बकरा चुराने के दौरान की गई थी, जिसका बुजुर्ग ने विरोध किया था. 


मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि गत 2 जून को घर से बकरियां चराने निकला कलमंडी खुर्द निवासी बुजुर्ग नंद सिंह राजपूत लापता हो गया था, जिसका शव अगले दिन 3 जून को झालावाड़ जिले के कलमंडी खुर्द गांव के समीप ही जंगल में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था. जिसके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे.


तो वहीं मृतक के दोनों हाथ व पैर भी कपड़े  से बंधे हुए मिले थे. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ब्रजमोहन मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे.झालावाड़ कोतवाली, झालरापाटन तथा सदर थाना पुलिस की टीमों सहित फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया था.


इस दौरान घटनास्थल के समीप पुलिस को एक कुल्हाड़ी जरूर मिली थी, लेकिन हत्यारों के बारे में सुराग नहीं लग पाया. बाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई जिसमें सदर थाना अधिकारी विजय सिंह, झालावाड़ कोतवाल महावीर सिंह यादव, झालरापाटन थानाधिकारी चंद्रज्योति शर्मा तथा साइबर टीमों ने मौके से मिले साक्ष्य तथा कॉल डिटेल्स के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू की और बिरियाखेड़ी निवासी आदतन अपराधी मुकेश कंजर तथा बाबूलाल उर्फ बाबुडिया कंजर को गिरफ्तार कर लिया.


बकरा चुराने को लेकर हुआ बवाल


पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे दोनो बकरियां चरा रहे बुजुर्ग नंदसिंह के बकरियों के झुंड से एक बकरा चुरा कर ले जा रहे थे, उसी दौरान बुजुर्ग नंद सिंह ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया और चिल्लाने लगा. जिस पर दोनों आरोपियों ने उसके हाथ पैर बांध दिए और सिर पर कुल्हाड़ी व पत्थर से वार कर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी.  


पुलिस ने 5 बाइक भी की बरामद


जिसके बाद वे दोनों बकरा लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से झालावाड़ झालरापाटन तथा सदर थाना क्षेत्र से चुराई गई कुल 5 बाइक भी बरामद की है. वारदात के दौरान प्रयुक्त की गई एक अन्य बाइक और देशी कट्टा की भी तलाश कर रही है. एसपी रिचा तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मुकेश कंजर तथा बाबूलाल कंजर इलाके के हिस्ट्रीशीटर आदतन अपराधी है. दोनों के खिलाफ झालावाड़ कोतवाली सदर, झालरापाटन सहित कोटा जिले के भी कई थानों में करीब दर्जन भर से अधिक लूट, चोरी, डकैती व मारपीट के प्रकरण दर्ज मिले हैं. बहरहाल झालावाड़ पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है. 


ये भी पढ़ें- RBI RECRUITMENT 2023: आरबीआई में आई बंपर भर्ती, सैलरी देख आपका भी मन हो जाएगा खुश, 15 जुलाई को होंगे एग्जाम


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय का असर, इन 6 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट


यह भी पढ़ेंः Accident News: जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, क्रेटा व टैंकर की टक्कर से चार लोगों की मौत