Jhalawar News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह आज एक दिवसीय झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान पूर्व सीएम राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ने झालरापाटन के थाना सर्किल पर नवस्थापित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया कालूराम मेघवाल तथा कंवरलाल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और झालरापाटन पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ भी मौजूद रहे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लोकार्पण के दौरान राजपूत तथा गाड़ीया लोहार समुदाय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. वहीं एक अन्य मंच पर संत समाज के लोग भी मंचासीन दिखे. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सैटेलाइट अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा पांच उप स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 18 लोकार्पण व शिलान्यास भी वर्चुअल तरीके से किए.


वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन के दौरान महाराणा प्रताप के जीवन तथा उनके सिद्धांतों को आमजन को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी. महाराणा प्रताप के सिद्धांतों की बात करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि महाराणा प्रताप की तरह किसी का भी जीवन हमेशा एक जैसा नहीं रहता, कभी महलों में तो कभी जंगल में जीवन बिताना पड़ जाता है.


लेकिन चाहे मुसीबत कितनी भी आए इंसान को दुश्मन के आगे कभी सर नहीं झुकाना चाहिए. वसूलों पर अडिग रहे, तो जीवन में सफलता जरूर मिलती है. इसलिए महाराणा प्रताप के सिद्धांतों में से दो सिद्धांत भी किसी ने जीवन में अपना लिए तो वह सफलता की ओर बढ़ जाएगा.


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तथा राजस्थान के उपचुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत को लेकर भी बधाई दी और इसे बड़ी उपलब्धि बताया। राजा ने कहा कि राजस्थान के उपचुनाव में 7 सीटों में से 5 सीटों पर जीत हासिल करना संगठन की बड़ी जीत है.


झालरापाटन के प्रताप प्रतिमा लोकार्पण से पूर्व सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ पुलिस लाइन में सामुदायिक भवन तथा मिनी सचिवालय में डिस्पेंसरी का भी लोकार्पण किय, जिसके बाद जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली और जिले के विकास कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. 


इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ भोपाल रेल लाइन की गति बढ़ाने को लेकर संबंधित अधिकारी से भी चर्चा की. वहीं रेलवे स्टेशनों के लिंक रोड अभी तक नहीं बनाए जाने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी जमकर फटकारा. इसके बाद देर शाम पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तथा सांसद दुष्यंत सिंह पूर्व संसदीय सचिव तथा पूर्व विधायक नरेंद्र नागर की पुत्री के विवाह में शामिल होने के लिए बारां के लिए रवाना हो गए.