झालावाड़: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को कुचला, 3 छात्र गंभीर घायल, गिंदोर इलाके में देर रात घटी थी घटना
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के झालरापाटन के गिंदोर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां बीते दिन तीन छात्र एक होटल से खाना खाकर वापस लौट रहे थे. ये छात्र स्कूटी से रात में घर लौट रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. तस्वीरें काफी डरावनी हैं.
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के झालरापाटन शहर के गिंदोर इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार तीन छात्र गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए झालरापाटन थाना पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब 10:30 बजे की है, जब झालावाड़ से एक रेस्टोरेंट पर खाना खाकर अपने घर लौट रहे स्कूटी सवार झालरापाटन निवासी तीन छात्र कृष, आदित्य और अभिनंदन के स्कूटी को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. तीनों छात्र गंभीर घायल हो गए.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक निजी वाहन की मदद से घायल छात्रों को जिला अस्पताल भेजा, जहां छात्र कृष की हालत बिगड़ने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया शेष 2 छात्रों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. उधर घटना के बाद कार चालक भी वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
दुर्घटना स्थल पर पता चला कि कार अपनी लाइन में तेज रफ्तार गति से जा रही थी, लेकिन स्कूटी सवार छात्र गलत लाइन पर चल रहे थे, ऐसे में कार और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, हालांकि पुलिस ने कार नंबर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.