Rajasthan News: झालावाड़ जिले में भी इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. ऐसे में जिले के ग्रामीण अंचल के साथ शहरी इलाकों में भी जल संकट व्याप्त हो गया है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते लोग दर-दर पेयजल के लिए भटकने पर मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में आज झालावाड़ जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 45 हबीब नगर इलाके के लोगों का जल संकट को लेकर रोष फूट पड़ा और इलाके की महिलाओं ने कांग्रेस नेताओं के साथ जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और काफी देर तक धरना दिया. बाद में अधिकारियों के जल्द समस्या निस्तारण का आश्वासन देने पर महिलाओं ने अपना धरना समाप्त किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते लोग परेशान 
मामले में जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाली इलाके की महिलाओं और वार्ड पार्षद ने बताया कि इलाके में पिछले एक माह से लगातार जल संकट बना हुआ है. पेयजल की लाइन खराब हो जाने के चलते शहर के पूरे वार्ड में महिलाएं पेयजल और घरेलू काम के लिए पानी के संकट से जूझ रही है. कई बार इलाके के वाशिंदो ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी करवाया, लेकिन अधिकारियों ने कभी चुनाव, तो कभी किसी और कारणों का हवाला देकर उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. 


अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त 
वहीं, अब लगातार बढ़ रहे पर जल संकट के चलते इलाके के वाशिंदों का रोष फूट पड़ा और आज इलाके की महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय पर धरना देकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बाद में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आज देर शाम तक पेयजल सप्लाई सुचारु करने का महिलाओं को आश्वासन दिया, जिसके बाद महिलाओं ने अपना धरना समाप्त किया. 


ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े युवक के अपहरण से सनसनी, पुलिस ने महज 24 घंटे में कराया मुक्त