Rajasthan News: कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल आज एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे. अपने झालावाड़ प्रवास के दौरान कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रहलाद गुंजल ने भाजपा सरकार के 1 वर्षीय कार्यकाल को पूर्णतया विफल बताया. प्रेस वार्ता के दौरान प्रहलाद गुंजल ने कहा कि प्रदेश में काबिज भाजपा भाजपा सरकार का 1 वर्ष पूरा हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी इसकी सफलता की झूठी तस्वीर पेश कर मतदाताओं को भ्रमित कर रही है, जबकि बीते एक वर्ष में भाजपा सरकार चुनाव में किए गए अपने वादों को भी पूरा नहीं कर पाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गुंजल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने, बेरोजगारी भत्ता देने किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी करने, एक लाख लोगों को रोजगार देने तथा महंगाई कम करने के वादे किए थे. लेकिन किसी भी मामले में भाजपा सरकार सफल नहीं हो पाई और तमाम वादे खोखले साबित हुए. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी प्रदेशवासियों को राहत नहीं दे पाई. ऐसे में प्रदेश का मतदाता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. 



कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉक्टर अंबेडकर पर दिए गए बयान पर भी खासी नाराजगी जताई और बयान को जातीय मानसिकता से विकृत बताया. प्रेस वार्ता में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने केंद्र सरकार पर भी करारा हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ दो उद्योगपतियों अडानी और अंबानी की जेब भरने में लगी है. 



प्रहलाद गुंजल ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा नहीं कर पाई है. लेकिन बावजूद इसके राइजिंग राजस्थान के नाम से प्रदेश की जनता को फिर से विकास के झूठे सपने दिखाए जा रहे. राइजिंग राजस्थान के सपने हकीकत से कोसों दूर दिखाई दे रहे हैं. प्रहलाद गुंजल ने प्रदेश भाजपा सरकार की योजनाओं में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, वीरेंद्र सिंह झाला, पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
 
ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी की सेवा के लिए पति ने छोड़ी जॉब, फेयरवेल पार्टी में माला पहनाते ही मौत