Jhalawar news: दुकान से घर जा रहे युवक पर चाकू से हमला, गर्दन पर चाकू लगने से घायल
Jhalawar news: राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में शनिवार देर शाम को दुकान से घर लौट रहे एक युवक को बाइक सवार 2 बदमाशों ने गर्दन पर चाकू से वार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गए.
Jhalawar news: राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में शनिवार देर शाम को दुकान से घर लौट रहे एक युवक को बाइक सवार 2 बदमाशों ने गर्दन पर चाकू से वार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गए. घटना भवानीमंडी थाने से महज डेढ़ सौ मीटर दूरी पर मुखर्जी नगर के समीप हुई. बाद में आसपास मौजूद लोगों के द्वारा घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर युवक का इलाज जारी है.
मामले की जानकारी देते हुए भवानीमंडी थानाप्रभारी मांगेलाल ने बताया कि मुखर्जी नगर में रहने वाला 22 वर्षीय युवक आमिर खान मोटर मार्केट में मिस्त्री का काम करता है, जो कि देर शाम दुकान से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने पीछे से आकर युवक की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया ओर मोंके से फरार हो गए. बदमाशों के हमले में युवक की गरदन व ठोढ़ी पर गंभीर चोट आई है.
यह भी पढ़े- राजस्थान के 4 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, 20 जिलों में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश
वहीं बाद में घायल युवक को राहगीरों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही भवानीमंडी पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. झालावाड़ का भवानीमंडी क्षेत्र इन दिनों क्राइम सिटी बनता जा रहा है बीते 3 दिनों में यहां चाकूबाजी की यह दूसरी बड़ी वारदात है.
ऐसे में क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है. गत गुरुवार को भी निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाने पहुचे दम्पति की कुछ बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी ओर मोंके से फरार हो गए थे. बाद में वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आया, कि बदमाशों ने किस तरह बेखोफ होकर हैवानियत भरी वारदात को अंजाम दिया था. ऐसे में बीते तीन दिनों में चाकू बाजी की दूसरी बड़ी घटना के बाद स्थानीय पुलिस के इकबाल पर भी सवाल उठ रहे है.
यह भी पढ़े- सपना चौधरी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से लूटी महफिल, पीले सूट में कमर लचकाकर धड़काया फैंस का दिल
देखा जाए तो पिछले 6 माह में जिले में चाकू बाजी की दर्जनों वारदात हुई है, जिससे हाडोती में झालावाड़ जिला चाकूबाजी की घटनाओं में अव्वल नजर आ रहा है. साथ ही पुलिस इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है. हालांकि पुलिस ने चाकूबाजी की वारदात में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है.