Jhalawar: झालावाड़ डिपो की रोडवेज बस के चालक परिचालक ने यात्री का 4 लाख रुपये राशि से भरा बैग लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. आज देवली निवासी यात्री झालावाड़ रोडवेज आगार पहुंचा, जहां चालक परिचालक ने डिपो मैनेजर के हाथों से यात्री को 4 लाख रुपये राशि से भरा बैग उसे लौटाया, तो यात्री भी गदगद हो गया और रोडवेज स्टाफ का आभार जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झालावाड़ डिपो में कार्यरत झालावाड़-जयपुर बस के चालक फारुख शेख तथा कंडक्टर रेहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वे दोनो 3 दिन पूर्व झालावाड़ से जयपुर के लिए प्रातः 8:00 बजे बस लेकर रवाना हुए थे. करीब दोपहर 1:00 बजे बस देवली पहुंची तो, वहां उतरे किसी यात्री का बैग बस में ही रह गया. 


यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने


अन्य सवारियों से बस चालक और परिचालक को सूचना मिली, तो उन्होंने बैग अपने कब्जे में लिया और तलाश की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. जिस पर वे दोनों 4 लाख रुपये राशि से भरा बैग लेकर वापस लौट आए और झालावाड़ के समाजसेवी आमिर खान से मदद लेकर यात्री की तलाश शुरू की, तो देवली के रामअवतार सोनी नामक व्यक्ति का बैग गुम होने की जानकारी मिली. जिस पर सूचना देकर यात्री रामअवतार सोनी को आज झालावाड़ डिपो में बुलाया गया और राशि तथा बैग उसी का पाए जाने पर रोडवेज डिपो प्रबंधक प्रतीक मीणा के हाथों से 4 लाख रुपये राशि से भरा बैग यात्री को लौटा दिया गया. 


रोडवेज कर्मचारियों की ईमानदारी की झालावाड़ शहर में भी जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं यात्री ने भी रोडवेज प्रबंधन और कर्मचारियों का जमकर आभार जताया है. मामले को लेकर रोडवेज डिपो मैनेजर प्रतीक मीणा ने भी बस चालक फारुख बैग और कंडक्टर रिहान द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की भी जमकर तारीफ की.


Reporter- Mahesh Parihar


यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.