Jhalawad News : महिला दिवस के अवसर पर आज झालावाड़ में पुलिस की होली यादगार हो गई आज पुलिस की होली के मौके पर जिले के पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों ने थाना अधिकारियों के साथ मिलकर जमकर होली खेली तो वहीं इसके पहले सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने एसपी ऋचा तोमर के बंगले पर जाकर उन्हें घोड़ी पर बैठा कर गुलाल लगाया और बाद में घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकालते हुए ही नाचते गाते उन्हें पुलिस लाइन लेकर पहुंचे, जहां जमकर रंग गुलाल उड़ाकर ढोल की थाप पर डांस करते हुए होली मनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झालावाड़ जिले में भी आज पुलिस की होली हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है, जिले के सभी पुलिस थानों और पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों और थाना अधिकारियों ने अपने अधिकारियों के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए तो वहीं इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर सहित एएसपी चिरंजीलाल, देवेन्द्र सिंह सहित जिले के सभी डीएसपी व एसएचओ भी होली के जश्न मे शामिल हुए,इस दौरान आला अधिकारियो ने भी अपने मातहत कर्मचारियो से पद का भेद भुलाकर जमकर डांस किया और रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.


वहीं अजमेर में भी महिला दिवस के अवसर पर पुलिस की महिला जवान और अधिकारियों ने भी आज के दिन का जमकर आनंद उठाया और बताया कि यह एकमात्र त्यौहार है जहां सभी पुलिस के परिवार द्वारा एक साथ त्योहार को मनाते हैं। अजमेर कलेक्टर प्रदीप के साथ ही जिला एसपी चुनाराम ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस त्यौहार पर नाचते गाते आनंद लिया जाता है सभी पुलिसकर्मी होली के त्यौहार पर अपनी ड्यूटी देते हैं पर अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहते हैं अपनी होली भूलकर वह आम जनता की सुरक्षा करते हैं और दूसरे दिन शांतिपूर्ण होली के समापन के बाद यह होली पुलिस के जवानों के नाम होती है जहां सभी जमकर आनंद लेते हैं इस होली के अवसर पर रेंज आईजी से लेकर कलेक्टर एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहते हैं जो सामूहिक होली खेलते है।