Jhalwar News: कांग्रेस कार्यकाल के पूर्व कैबिनेट मंत्री और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झालावाड़ बारां लोकसभा सीट के प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास आज एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे और जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिले के प्रमुख नेताओं पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दौरान संभावित लोकसभा प्रत्याशी को लेकर खाचरियावास ने स्थानीय नेताओं के साथ रायशुमारी भी की.इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, वीरेंद्र सिंह झाला, राजेश गुप्ता सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.बैठक के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओं में आपसी आरोप प्रत्यारोप को लेकर जमकर नोकझोंक भी हुई, और कुछ देर के लिए बैठक में हंगामा खड़ा हो गया.




आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी भी अब तैयारी में जुट गई है.इसी को लेकर झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर चुनाव समिति के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी संभावित लोकसभा प्रत्याशियों की राय कुमारी लेने के लिए झालावाड़ पहुंचे, जिनका कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सभी पार्टी पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया.जिसके बाद प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्थानीय नेताओं का पदाधिकारी के साथ बैठक ली गई और लोकसभा चुनाव को लेकर सभी से राय मशवरा किया गया.चर्चाओं के दौरान स्थानीय नेताओं का दर्द झलक उठा और खाचरियावास के सामने जिले के कुछ पार्टी नेताओं पर भाजपा तथा वसुंधरा राजे से मिली भगत होने के गंभीर आरोप लगाए.



पार्टी नेताओं ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस संगठन के कुछ नेता विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को ही हराने के लिए विपक्ष के साथ एकजुट हो जाते हैं, जिसका खामियाजा हमेशा कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ रहा है.वर्ष 1984 के बाद से झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर कांग्रेस को फतह हासिल नहीं हुई, जिसके लिए पार्टी के ही कुछ नेता जिम्मेदार है.इस दौरान कांग्रेस नेता सिद्धेश्वर शर्मा तथा इम्तियाज अली के बीच नोक झोंक भी हो गई, जिसे मौजूद नेताओं ने समय रहते संभाला.


यह भी पढ़ें:जानें किन दो कानून को लेकर जन अधिकार मंच ने निकाली रैली,मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा मांग पत्र