Jhalawar News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पूरा झालावाड़  जिला ही कृष्ण की भक्ति में डूबा नजर आया. जिले के सभी कस्बों के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, लेकिन सबसे खास नजारा दिखाई दिया धार्मिक नगरी झालरापाटन में, जहां अति प्राचीन द्वारिकाधीश मंदिर में कृष्ण भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झालावाड़ जिले सहित सीमावर्ती मध्यप्रदेश मालवा के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान द्वारिकाधीश के दर्शनों के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में 351 किलो फूलों से श्री कृष्ण के लिए फूल बंगला सजाया गया. साथ ही 151 किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके साथ ही पूरे मंदिर की आकर्षक सजावट की गई.


यह भी पढ़ें- राजस्थान के चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रेलर की भिड़ंत में 5 की मौत, कई घायल


 


भगवान द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में श्री कृष्ण के प्रकट उत्सव के इंतजार में खड़ी महिलाएं कृष्ण भक्ति में जमकर झूमती नजर आई, तो वही नन्हे बालक भी अपने परिजनों के साथ कृष्ण और राधा की वेशभूषा में अठखेलियां करते नजर आए. इस दौरान श्रद्धालु भगवान द्वारिकाधीश के बालगोपाल रूप के दर्शनों के लिए लंबी कतारों में लगे रहे. मंदिर परिसर में मौजूद भजन मंडलियों ने भी कृष्ण की बाल लीलाओं पर भजन गायन किया.


कृष्ण भक्ति से सराबोर हुए लोग
ऐसा ही कुछ नजारा झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित भगवान पद्मनाभ, सूर्य मंदिर और श्रीमन्नारायण मंदिर में भी दिखा, जहां श्रद्धालु कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाते नजर आए. शहर में विभिन्न जगह भजन मंडलीया भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को कृष्ण भक्ति से सराबोर करती नजर आई. 


मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन
उधर झालावाड़ तथा झालरापाटन शहर में भी युवाओं द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. 
इस दौरान अपार जनसमूह को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. मंदिर समिति और पुलिस के अधिकारी और जवानों की टीमें शहर के विभिन्न मंदिरों और चौराहों पर तैनात नजर आई. जन्मोत्सव की अलसुबह नंद उत्सव का कार्यक्रम होगा.