Jhalawad News : झालावाड़ शहर के खेल संकुल स्टेडियम मे बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए जिला प्रशासन के नवाचार प्रोजेक्ट आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है,जिसमे जिले की बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा करने के गुर सिखाकर उनमें आत्मरक्षा का भाव पैदा कर आत्मविश्वास जागृत करने का काम किया जा रहा है,इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सारे मामले मे आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी कृष्णा वर्मा ने कहा कि हम जिले की बालिकाओं और महिलाओं को उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मरक्षा के लिए इतना सक्षम बनाना चाहते हैं कि उनको किसी की मदद की आवश्यकता न हो.


उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया जा रहा है, फिलहाल यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर चल रहा है इसके बाद जिले के 8 ब्लॉक में भी यह प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसके लिए मास्टर ट्रेनर भी तैयार किए जा रहे हैं, प्रतिदिन 2 घंटे चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी स्कूली छात्रा, घरेलू महिला, कामकाजी महिला समेत समाज के किसी भी वर्ग की महिला निशुल्क प्रशिक्षण ले सकती है.


वहीं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं ने कहा कि आज के समय में लगातार लड़कियों के साथ अभद्रता दुष्कर्म समेत कई अमानवीय घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे में समाज में बालिकाओं महिलाओं के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने और उन्हें अपने आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी उपयोगी है.


Reporter- Mahesh Parihar


ये भी पढ़ें...


मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा


शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया