Jhalwar: झालावाड़ में रक्तदान के लिए जागरूकता लाने वाले रक्तदाता समूह के प्रयासों से एक दृष्टिबाधित रीट परीक्षार्थी को सहायक उपलब्ध कराया गया. तथा जिसके बाद परीक्षार्थी ने पेपर सफलतापूर्वक  पूरा किया.  गौरतलब है कि, संपूर्ण राजस्थान में शुक्रवार और शनिवार को रीट की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया, लेकिन कई जगहों पर अभयार्थियों को कई परेशानियां भी सामने आई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः  REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें


इन्ही में एक मामला दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों का भी है, जिन्हें परीक्षा के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.. झालावाड़ में भी एक दृष्टिबाधित परीक्षार्थी को ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन जैसे ही इसकी  जानकारी सोशल सर्विस करने वाले  रक्तदाता समूह के संस्थापक जय गुप्ता को मिली की झालावाड़ में एक दृष्टिबाधित परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए  11वीं पास छात्र की आवश्यकता है. जिससे वह छात्र परीक्षा पत्र लिखने में सहायता कर सकें.


 जानकारी मिलते ही, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष वसीम अकरम और छात्र नेता विवेक गोयल ने तेज बारिश के बीच 11वीं पास छात्र को नेत्रहीन परीक्षार्थी के पास परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया.और परीक्षा पेपर पूर्ण करवाने में  दृष्टिबाधित  छात्र की मदद की गई.


इस बारे में  रक्तदाता समूह संस्थापक जय गुप्ता ने बताया कि, परोपकार के कार्यों के लिए रक्तदाता समूह सदैव तत्पर रहा है. समूह  के जरिए  केवल जिले में ही नहीं अपितु संपूर्ण राज्य और देश में भी रक्तदान, एसडीपी डोनेट, आर्थिक सहायता आदि के माध्यम से आमजन की सेवा की जाती रही है. 


 एनएसयूआई टीम को भी सेवा कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया. वही सहायता करने वाले छात्र अमित कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें यह सेवा कार्य कर काफी अच्छा महसूस हुआ साथ ही उन्होंने सभी से इस प्रकार की सेवा कार्यों में मदद करने की अपील की है. 
Reporter: Mahesh Parihar 


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें