Jhalawar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर झालावाड़ में तैयारियां लगातार तेज होती जा रही है.  कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं के झालावाड़ में दौरे शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव  झालावाड़ पहुंचे और पीसीसी सदस्य शैलेंद्र यादव के कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही दोनों नेताओं ने एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया. जिसमें कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव ने कहा कि राहुल गांधी देश में बने नफरत के माहौल को खत्म कर भाईचारा बढ़ाने और देश की एकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, जिसका राजस्थान में प्रवेश झालावाड़ जिले से दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में होने जा रहा है, उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में प्रवेश के दौरान इस यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए सभी कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपसी गुटबाजी को छोड़कर इस यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे, उन्होंने आम जनता से भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत करने की अपील की है ।
 
वहीं, शनिवार को भी जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बहरहाल जिला कांग्रेस कमेटी भी अब राहुल गांधी की यात्रा का प्रदेश मे झालावाड़ जिले से हो रहे प्रवेश को लेकर काफी उत्साहित है.


Reporter: Mahesh Parihar


खबरें और भी हैं...


सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते


लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान