Rajasthan News: Reel बनाने के लिए बच्चे की जान के साथ खिलवाड़, बोनट पर बिठाकर दौड़ाई कार, मासूम की..`
Rajasthan News: Reel बनाने के लिए बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ करने का Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चे को बोनट पर बिठाकर कार दौड़ाई गई.
Rajasthan News: झालावाड़ शहर के NH-52 राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन चालक द्वारा अपनी तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक नन्हे बालक को बैठाकर बालक की जान के साथ खिलवाड़ करने का Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चाहे कार चालक यह सब स्टंट के लिए कर रहा हो, लेकिन जरा सी लापरवाही इस बच्चे की जान पर कभी भी भारी पड़ सकती थी.
स्टंट के लिए कार चालक ने बालक को कार के बोनट पर बिठाया और NH-52 पर अपनी कार को दौड़ाने का Video भी दूसरी कार में बैठे साथी से बनवाया.
लापरवाही की हद इतनी कि इस स्टंट को बनाने के बाद इस लापरवाह युवक द्वारा यह Video सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया.
स्टंट के दौरान जरा सी लापरवाही हो जाती तो इस बच्चे की जान भी जा सकती थी. झालावाड़ की सड़कों पर पूर्व में भी जानलेवा स्टंट दिखाने की घटनाएं सामने आई हैं. इस मामले में Video सर्कुलेट होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर वाहन चालक की तलाश तेज कर दी है.
मामले में जानकारी देते हुए DSP हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया, '' शहर के गुर्जर ढाबा इलाके में एक वाहन चालक का कार के बोनट पर बालक को बैठाकर उसकी जान जोखिम में डालने का Video सामने आया है. पुलिस ने Video पर संज्ञान लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है.''
उन्होंने बताया Video में दिखाई दे रही नंबर प्लेट से पुलिस ने वाहन मालिक की तलाश तेज कर दी है. वाहन मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. युवा जहां अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रहे है. वहीं कई बार उनके जुनून से आमजन की जान भी जोखिम में डाल रहे है.
झालावाड़ पुलिस इससे पहले आमजन की जान जोखिम में डालकर रिल्स बनाने वाले युवाओं पर कार्रवाई कर चुकी है.