झालावाड़: जिले के सदर थाना क्षेत्र के खानपुरिया गांव में गत 8 जून को एक 6 माह की बच्ची का अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले के मुख्य अभियुक्त महिला सहित उसके साथी को करौली जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 6 माह की बच्ची का अपहरण कर उसे अपने परिचित एक निसंतान दंपत्ति को देने के लिए अपहरण किया था, लेकिन बाद में पुलिस की तत्परता और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने बच्ची को गांव के पास ही एक खेत के किनारे से बरामद कर लिया था .


सारे मामले का खुलासा करते हुए झालावाड एसपी मोनिका सेन ने बताया कि गत 8 जून को जिले के सदर थाना इलाके के खानपुरिया गांव में रात के वक्त दंपत्ति के पास सो रही उसकी 6 माह की बच्ची को गांव की ही एक महिला अपहरण कर फरार हो गई थी, बाद में पुलिस को सूचना मिलने के बाद आला अधिकारियों के नेतृत्व में कई थाना अधिकारियों और डॉग स्क्वाड ने 6 घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद बच्ची गांव के पास ही एक खेत के किनारे से पुलिस ने बरामद कर ली, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 


एसपी मोनिका सेन ने बताया कि बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने मुखबिर और अन्य सूचनाओं के आधार पर आरोपी महिला घीसीबाई और उसके साथी विष्णु को करौली जिले से धर दबोचा तो साथ ही जिन लोगों से इन आरोपियों ने बच्ची का सौदा किया था उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सारे मामले में प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी महिला अपने परिचित एक निसंतान दंपत्ति को बच्चा देने के लिए 6 माह की मासूम बच्ची का अपहरण किया था, फिलहाल पुलिस आरोपी महिला और उसके साथी से पूछताछ में जुटी हुई है .


Reporter- Mahesh Parihar