Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के पिड़ावा शहर के गोदाम नाके के पास स्थित कॉलोनी में घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलोनी वासियों ने बताया कि दलेलपुरा निवासी विशाल माली गोदाम नाके के पास स्थित कॉलोनी में एक मकान की छत पर काम कर रहा था, उसी मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया. 


करंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह से झुलस गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पिड़ावा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था, लेकिन युवक की हालत को बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय झालावाड़ रेफर कर दिया. 


गौरतलब है कि गोदाम नाके के पास स्थित कॉलोनी में लंबे समय से मकानों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिसको हटवाने के लिए कॉलोनी वासियों ने कई बार विद्युत विभाग से गुहार लगाई है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अभी तक कॉलोनी वासियों की गुहार नहीं सुनी है और इसी के चलते एक युवक करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. हादसे के बाद कॉलोनी वासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. 


Reporter- Mahesh Parihar


यह भी पढ़ेंः Udaipur Kanhaiyalal Murder Case Update: हत्या के आरोपियों को NIA आज फिर करेगी कोर्ट में पेश, कौन-कौन हैं शामिल
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें