Manohar Thana : राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में युवक के अपहरण के मामले में फिरौती मांगने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए गई पुलिस टीम पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस टीम के 2 जवान घायल हो गए, बाद में घायल जवानों के साथियों ने दोनों घायल कॉन्स्टेबल को मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले पर मनोहर थाना के थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के छुवाडिया गांव के युवक रामप्रसाद का उसके गांव के निवासी बदमाश रामदयाल और अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर अपहरण कर लिया था और बाद में ₹1 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. 


बाद में अपहरणकर्ताओं ने 55 हजार रुपए में फिरौती का सौदा तय किया और ₹50 हजार रुपए लेकर युवक को छोड़ दिया, तो वहीं बाद में बाकी बचे ₹5 हजार रुपए देने के बहाने पुलिस टीम ने योजना बनाकर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए आज रात गांव में दबिश डाली थी.


इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें मनोहरथाना पुलिस थाने के 2 कांस्टेबल विक्रम और करमचंद घायल हो गए, जिन्हें मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया,तो वहीं सारे मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को डिटेन कर लिया है तो वहीं अन्य की तलाश जारी है. 


रिपोर्टर- महेश परीहार