Gandhi Jayanti 2022 in Jhunjhunu: झुंझुनूं में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस मौके पर सबसे पहले कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और एसपी मृदुल कच्छावा ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद शहर के गांधी पार्क में गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजन में स्काउट गाइड, जिला प्रशासन समेत अन्य संस्थाओं के सहयोग से सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. जिसके आरंभ में भी अतिथियों ने गांधी पार्क में स्थित गांधी प्रतिमा को माल्यार्पण किया. इसके बाद भजन गायकों ने गांधीजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेरणा लेकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि आज विश्व अहिंसा दिवस है. गांधीजी ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था. जो आज भी प्रांसगिक हैं. समाज में ना केवल हिंसा का बोलबाला है. बल्कि असत्य भी फैल रहा है और सामाजिक कुरीतियां बढ़ रही हैं. वर्तमान युग में हम गांधीजी के विचार और आदर्श को अपनाकर ना केवल सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकते हैं, बल्कि सत्य और अहिंसा का राज भी कायम कर सकते हैं, इस मौके पर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि महापुरुषों के सिद्धांतों और उनके द्वारा देश के लिए किए कार्यों का प्रेरणा लेकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं.


गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं
 गांधी जीवन दर्शन समिति के मुरारी सैनी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. उन्होंने कहा कि गांधीजी के जीवन, उनके आदर्श, उनके विचारों को किस तरह युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री ने पहले प्रदेश में शांति और अहिंसा निदेशालय स्थापित किया. वहीं, अब उन्होंने शांति और अहिंसा विभाग स्थापित किया है. जो निसंदेह गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह फक्र की बात है कि विश्व के 85 देशों में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं लगी है और विश्व के 85 देश गांधीजी के विचारों का अनुसरण करते हैं, इस मौके पर सीईओ जवाहर चौधरी समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे.


रिपोर्टर- संदीप केडिया


ये भी पढ़ें-  Gandhi Jayanti 2022: गांधी जयंती पर सीएम गहलोत ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा मेरा विश्वास 'महात्मा' के सिद्धांतों में है