Khetri, Jhunjhunu News : राजस्थान के झुंझुनूं के खेतड़ी नगर स्थित केसीसी प्रोजेक्ट में 36वें खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसके पुरोहित, थोमस जोसफ, मोहरसिंह, एके बेहरा, अवशेष छटबार मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्री कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि खदान में उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक छोटी सी गलती के कारण कंपनी को तो नुकसान उठाना पड़ता ही है. साथ परिवार वालों को भी उसका हर्जाना भरना पड़ता है.


खदानों में काम करने वालों को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए. जिंदगी काफी महत्वपूर्ण है. थोमस जोसफ ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम हमेशा अपनी और साथी कार्मिकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करें और शून्य दुर्घटना का लक्ष्य रखें.


मोहरसिंह ने कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई. अवशेष छटबार ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. एसके पुरोहित ने सुरक्षा संदेश पढ़ा. लोकेश गोयल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने नाटक प्रस्तुत कर सुरक्षा का संदेश दिया. कुशल कामगारों को पुरस्कार वितरण करके सम्मानित किया गया. 


इस मौके पर सजूसी सैम, एस गुहा, अमर अनिरूधन, विनोद शेखावत, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, एनएस जागड़े, सवाईसिंह सिराधना, डॉ. गोपाल राठी, जेसी अग्रवाल, गौरव मित्तल, गरूडा रामूजी, सुमन कुमार, नागेश राजपुरोहित, सुनिल कटेवा, राजेश अग्रवाल, राजेश डाढेल, विनायक साहू, विश्वास गिरी, गोपालसिंह, विनय त्यागी आदि मौजूद थे.