झुंझुनूं: पीसीसी चीफ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनारायण चौधरी की 10 वीं पुण्यतिथि पर विद्यार्थी भवन में श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर हुआ. जिसमें उनकी बेटी और मंडावा विधायक रीटा चौधरी समेत 936 जनों ने रक्तदान किया. जिला मुख्यालय स्थित विद्यार्थी भवन में कार्यक्रम हुए. झुंझुनूं बीडीके व एसएमएस जयपुर की टीमाें ने रक्त संग्रह किया. इस अवसर पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर भी लगाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी देवी, मंजू सहारण, पूजा चौधरी, राजेश जाखड़, रूद्र सहारण, सुरेंद्र झाझड़िया, मंडावा पालिकाध्यक्ष नरेश साेनी, बिसाऊ चेयरमैन मुश्ताक अली, अलसीसर प्रधान घासीराम पूनिया, मंडावा प्रधान प्रधान शारदा देवठिया, उपप्रधान पतासी देवी ढूकिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष सज्जन मिश्रा, पालिका उपाध्यक्ष नबाब खत्री, बिसाऊ पालिका उपाध्यक्ष गाेपाल सैनी , अयूब खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सलीम खान सीगड़ी, एडवोकेट रणजीत खीचड़, राहुल कुमास, वाहिदपुरा सरपंच शिशुपाल दूलड़, मेहरादासी सरपंच ओमप्रकाश मोगा, आबिद खान नूआं, सिरियासर शमसाद खां, भीमसर सरपंच प्रतिनिधि मुबारिक हेबत, पूर्व सरपंच हरिराम कुमास, शशि भारु, तेतरा सरपंच ताराचंद, हरफूल सिंह दूलड, पंचायत समिति सदस्य इंद्र सिंह , सरपंच नेमीचंद, सरपंच संजीव कुमार, गोकुलचंद साेनी, सुशील खीचड़, संतोष हाकिम,


रामेश्वर सिंह कालियासर, गांगियासर सरपंच सलीम, सरपंच राजपाल सैनी, महेंद्र कपूरिया, राजीव तिलाेटिया, दीपक जानू, धनूरी सरपंच उस्मान खान, सुभाष साईं, शीशराम धायल, किरोड़ीमल पायल बिरमी, जगदीश पूनिया, बाडेट सरपंच यज्ञपाल सिंह, कुलदीप कोदेसर सरपंच कोलिडा,आजम खान पीटीआई, इस्माइल बिसाऊ,याेगेंद्र अानंदपुरा, राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश महासचिव कमल कुल्हरि समेत अनेक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान निशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर भी लगाया गया. इससे पहले स्व. चौधरी के स्मृति स्थल पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.


Reporter- Sandeep Kedia